सर्दी (winters) में जब ठंड बहुत ज्यादा पड़ने लगती है तो हाथ-पैर की उंगलियों और पंजे तक उतनी ऑक्सीजन (oxygen) नहीं पहुंच पाती. जितनी चाहिए होती है. इस वजह से ब्लड सर्क्युलेशन (bloodcirculation) खराब हो जाता है और हाथ-पैर ठंडे होने लगते है. इसी से बचने के लिए लोग क्या-क्या जतन नहीं करते. कभी सॉक्स (socks), तो कभी गल्वस (gloves) लेकिन कोई असर पड़ता हुआ नहींदिखाई देता. इसी वजह से इस मौसम में सबसे ज्यादा एनीमिया (anaemia) और डायबिटीज (diabetes) की प्रॉब्लम बढ़ती हुई देखने को मिलती है. #HomeRemedies #ColdHands #ColdFeets #NewsNationTion
Be the first to comment