जहां एक तरफ दिवाली (Diwali) आने को है. वहीं उसके अगले दिन गोवर्धन (Goverdhan) है. इस दिन लेडीज गाय की पूजा करती है. गोवर्धन पूजा के दिन भोग में श्रीकृष्ण जी को एक खास तरह की सब्जी का भोग लगाया जाता है. उस सब्जी का नाम अन्नकूट (Annakoot) है. अन्नकूट की सब्जी (Annakoot sabzi recipe) को भगवान के भोग में रखा जाता है. फिर इसे प्रसाद के तौर पर खाया जाता है. इस दिन अन्नकूट की सब्जी बनाने के लिए मार्केट से हर तरह की सब्जी खरीदी जाती है. तो, चलिए फटाफट से इसकी रेसिपी देख लीजिए #AnnakootRecipe #Goverdhan2021 #AnnakootSabzi #NewsNationTV
Be the first to comment