लंबे वक्त के बाद टिप्पणी में धृतराष्ट्र-संजय संवाद की वापसी हो रही है और साथ में आप लोगों के लिए यह खुशखबरी भी कि हमारा यूट्यूब चैनल फिर से शुरू हो चुका है. बीते हफ्ते #PMModi ने राष्ट्र को सौ करोड़ टीके की बधाई दी तो पिछलग्गू एंकर-एंकराओं को लगा कि लगे हाथ सरकार के पिछले सारे धतकरम भी मिट गए, उनकी सारी असफलताएं भी सफलता बन गईं, जो लोग बिना टीके, बिना दवा, बिना ऑक्सीजन के चल बसे वो लोग जिंदा हो गए, उन असंख्य परिवारों का दुख खत्म हो गया जिनके अपने असमय गुजर गए. प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित किया और उसकी आड़ में पिछलग्गू एंकर एंकराओं ने लोगों से माफी मांगना शुरू कर दिया.
खैर बीते हफ्ते #SudhirChaudhary ने एक और कारनामा किया. आप चाहें तो इसे बेशर्मी ऑफ द ईयर, थेथरई ऑफ द ईयर, पाखंड ऑफ द ईयर या चिरकुटई ऑफ द ईयर का अवार्ड दे सकते हैं. इन्होंने #Pakistan के साथ क्रिकेट मैच को न सिर्फ बढ़-चढ़ कर दिखाया बल्कि पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर के साथ साझा शो भी किया. और दावा किया कि कुछ लोग भारत में नहीं चाहते कि भारत-पाक के बीच क्रिकेट मैच हों. कौन हैं ये लोग, रहते कहां हैं जो नहीं चाहते कि भारत पाक के बीच मैच हों. देखिए इस बार की टिप्पणी में.
हमारा यूट्यूब चैनल फिर से शुरू हो चुका है लेकिन आप हमारे सारे शो तयशुदा तरीके से हमारी वेबसाइट hindi.newslaundry.com और newslaundry.com पर भी देख सकते हैं. इसके अलावा ये सारे शो हमारे फेसबुक पेज और डेलीमोशन डॉट कॉम पर भी उपलब्ध हैं. हमारे लिए यह चुनौती भरा समय है. विज्ञापन मुक्त मीडिया कोे लिए हमें आपके समर्थन की दरकार है. न्यूज़लॉन्ड्री को सब्सक्राइब करें और गर्व से कहें मेरे खर्च पर आज़ाद हैं खबरें.
स्वतंत्र मीडिया को सपोर्ट करे और न्यूज़लॉन्ड्री को सब्सक्राइब करे: https://www.newslaundry.com/subscription?ref=tippani
Follow and engage with us on social media: Facebook: https://www.facebook.com/NewslaundryHindi Twitter: https://twitter.com/nlhindi Instagram: https://www.instagram.com/newslaundryhindi/
Be the first to comment