तांबे के बर्तन (copper vessel) में पानी पीने से वजन घटाने में (weight loss) बेहद मदद मिलती है. अगर आप अपने बढ़े हुए वजन से परेशान है. तो, बस तांबे के बर्तन में रात को पानी भरकर रख दीजिए. इस बर्तन का पानी बॉडी के एक्स्ट्रा फैट को घटाने में मदद करता है. ये डाइजेस्टिव सिस्टम (digestive system) को सही करके बुरे फैट को बॉडी से बाहर निकालता है. साथ ही तांबे के बर्तन में रखा गया पानी इसमें पैदा होने वाले बैक्टीरिया (bacteria) को खत्म करके पानी को पूरी तरह से प्योर करता है #CopperVessel #CopperBenefits #HealthBenefits #NewsNationTV
Be the first to comment