एक महिला का मंदिर के अंदर डांस करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो छतरपुर जिले के जनरायल टोरिआ मंदिर का बताया जा रहा है। जहां एक वीडियो किर्एटर ने मंदिर परिसर के अंदर बॉलिवुड गाने पर डांस करते हुए वीडियो बनाया। वीडियो सामने आने के बाद अब इसका विरोध होना शुरु हो गया है। वीडियो को लेकर जब बजरंगदल ने विरोध जताया तो और भी हिंदू संगठन भी साथ आ गए. हिंदू संगठनों ने मंदिर में लड़की के डांस को अश्लील बताया और पुलिस से हिंदू संगठनों ने लड़की के खिलाफ एफआईआर करने की मांग की है.
Be the first to comment