Panjshir Valley पर Taliban के दावे को Ahmad Massoud ने जारी किया ऑडियो संदेश

  • 3 years ago
Afghanistan Crisis, Taliban and Panjshir: पंजशीर प्रांत पर तालिबान के कब्जे का दावा करने के बाद आज एक बार फिर यहां जंग तेज होने की खबरें हैं. बताया जा रहा है कि पंजशीर (Panjshir) में तालिबान (Taliban) के ठिकानों पर कुछ अज्ञात सैन्य विमानों के जरिए हवाई हमले किए गए हैं. सोमवार को ही तालिबान (Taliban) ने दावा किया था कि अब तक अजेय रहे पंजशीर प्रांत (Panjshir Province) पर भी उसने पूरी तरह कब्जा कर लिया है. पंजशीर गवर्नर ऑफिस (Panjshir Governor Office) के बाहर तालिबान लड़ाकों के झंडा फहराने का वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हुआ था. हालांकि, पंजशीर में नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट (NRF) का नेतृत्व कर रहे अहमद मसूद (Ahmad Masood) ने तालिबान के कब्जे वाले दावे को सिरे से खारिज कर दिया था. मसूद ने कहा था कि तालिबान (Taliban) के खिलाफ खून के आखिरी बूंद तक हमारे लड़ाके जंग करेंगे.

Recommended