Panjshir घाटी में Taliban के सामने डटे Ahmed Masood के 9 हजार सैनिक, क्या जीतकर भी हारा तालिबान_

  • 3 years ago
तालिबान (Taliban) है कि किसी भी क़ीमत पर पंजशीर को अपने कब्ज़े में करना चाहता है और नॉर्दन अलायंस है कि उसने दो टूक कह दिया है कि पंजशीर (Panjshir) को किसी भी सूरत में तालिबान के हाथों में नहीं जाने देंगे. चाहे इसके लिए कोई भी क़ीमत क्यों ना चुकानी पड़े... शेर-ए-पंजशीर’ अहमद शाह मसूद (Ahmed Shah Masood) के बेटे अहमद मसूद (Ahmed Masood) और अमरुल्लाह सालेह (Amarullah Saleh) की अगुवाई में नॉर्दर्न एलायंस तालिबान को कड़ी चुनौती दे रहा है.

Recommended