Kajari Teej 2021: कजरी तीज 2021 शुभ योग, कल धृति योग में करें पूजा | Boldsky

  • 3 years ago
Kajari Teej, which comes after Hariyali Teej, is special for married couples. On this day married women worship the Moon along with Lord Shiva and Mother Parvati. It is also known as Satudi or Badi Teej. On the day of Kajari Teej, married women keep a fast for the long wishes of their husband. According to the Hindu calendar, Kajari Teej is celebrated on the third day of Krishna Paksha of Bhadrapada month. This year this date is falling on 25 August 2021.On the day of Kajari Teej i.e. 25th August, Dhriti Yoga will remain till 05:57 in the morning. This yoga is considered very auspicious in Vedic astrology. It is said that success is achieved in the work done in this yoga.

हरियाली तीज के बाद आने वाली कजरी तीज सुहागिनों के लिए खास होती है। इस दिन विवाहित महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती के साथ चंद्रमा की पूजा करती हैं। इसे सतुदी या बड़ी तीज के नाम से भी जानते हैं। कजरी तीज के दिन सुहागिनें पति की लंबी की कामना के लिए व्रत रखती हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, कजरी तीज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को मनाते हैं। इस साल यह तिथि 25 अगस्त 2021 को पड़ रही है। कजरी तीज के दिन यानी 25 अगस्त को सुबह 05 बजकर 57 मिनट तक धृति योग रहेगा। वैदिक ज्योतिष शास्त्र में इस योग को बेहद शुभ माना गया है। कहते हैं कि इस योग में किए गए कार्यों में सफलता हासिल होती है।

#KajariTeej2021

Recommended