Afghanistan Viral Video: काबुल एयरपोर्ट से इस वक्त वो हाहाकारी तस्वीरें आ रही है. वहां की वीडियो और तस्वीरें देख कर किसी को भी यकीन नहीं होगा कि कोई इंसान ऐसा कर सकता है. जिस रनवे तक आम आदमी का घुसना मुश्किल है वहां लोग प्लेन पर जबरन सवार हो रहे हैं. अफगानी लोग अमेरिकी विमान के साथ दौड़ रहे है सबसे भयावह तस्वीर तो वो है जिसमें कुछ लोगों को विमान से गिरते देखा रहा है. तीन लोग जो विमान पर जबरन सवार हो गए थे वो उड़ान भरने के फौरन बाद नीचे जा गिरे. देखें वीडियो.
Be the first to comment