पुलिस हिरासत से हिस्ट्रीशीटर को भगाने के मामले में नारायण भदौरिया व गोपाल शरण को मिली जमानत

  • 3 years ago

कानपुर ( Kanpur ) में भाजपा पदाधिकारी के जन्मदिन समारोह में शामिल होने पहुंचे हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह (history-sheeter Manoj singh ) को पकड़ने गई पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर उसे भगाने के मामले में आरोपी दो अधिवक्ताओं नारायण सिंह भदौरिया ( Narayan Singh Bhadoriya ) व गोपाल शरण सिंह चौहान ( Gopal Sharan Singh Chauhaan )को मंगलवार को जिला जज रामपाल सिंह ने जमानत ( Bail )दे दी है।