डीजल मालगाड़ी में लगी आग

  • 3 years ago




डीजल लेकर जा रही मालगाड़ी ( freight train ) के दो वैगनों ( wagon) में कानपुर ( Kanpur)के मुरे कंपनी पुल के पास आग (Aag) लगने से हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि आग मालगाड़ी ( freight train Wegon ) के दो वैगनों के बाहरी हिस्सों में लगी थी, आग(Aag) अगर पहुंच जाती तो हालात बेकाबू हो सकते थे। आसपास आबादी वाला क्षेत्र भी है। घटना के चलते शाम 6:18 से 7:10 बजे तक लखनऊ और प्रयागराज रूट की बिहार संपर्क क्रांति समेत छह स्पेशल ट्रेनें प्रभावित रहीं। आशंका है कि किसी ने जलती बीड़ी या सिगरेट वैगन पर फेंक दी होगी। ढक्कन से छलके डीजल ( Diesel )की वजह से आग (Aag )लग गई। मामले की जांच आरपीएफ ने शुरू कर दी है। 

Recommended