N95 Mask पहनने से निकल रहे हैं Pimples, तो ये उपाय कर सकते हैं आपकी मदद । Boldsky
  • 3 years ago
The first wave of corona virus and now the second wave is causing havoc in India. In such a situation, people have been asked to stay at home by putting a lockdown to break the chain of this virus. At the same time, to avoid this virus, one thing that is being said for a long time is to wear a mask. Actually, we can avoid this virus to a great extent by wearing masks. At the same time, people are wearing many types of masks, but people wearing N95 masks are having acne problem on their face. So let's know about the ways to avoid them.

कोरोना वायरस की पहली लहर और और अब दूसरी लहर भारत में कहर मचा रही है। ऐसे में इस वायरस की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाकर लोगों को घर पर रहने के लिए कहा गया है। वहीं, इस वायरस से बचने के लिए एक चीज जो काफी पहले से कही जा रही है, वो है मास्क पहनना। दरअसल, मास्क पहनने से हम काफी हद तक इस वायरस से बच सकते हैं। वहीं, लोग वैसे तो कई तरह के मास्क पहन रहे हैं, लेकिन एन95 मास्क पहनने वाले लोगों के चेहरे पर मुंहासे की समस्या हो रही है। तो चलिए इनसे बचने के उपायों के बारे में जानते हैं।

#Coronavirus #N95Mask
Recommended