Kinnaur Himachal: Pagal Nala में मलबे की चपेट में आई Car, देर रात तक फंसा रहा परिवार

  • 3 years ago
Himachal Pradesh के Kinnaur जिले में Tapri के नजदीक सुबह Pagal Nala में भारी मलबा आ गया। एक Car मलबे की चपेट में आ गई। Car में Driver अनिल, ITBP Jawan समीर अहमद, पत्नी शगुप्ता प्रवी और बेटी फातिमा सवार थे। चारों देर रात ढाई बजे तक गाड़ी में फंसे रहे। पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद Police Thana Tapri से प्रभारी रामकृष्ण नेगी, मुख्य आरक्षी टीकम राम की टीम ने परिवार को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर निकाला। national highway authority junior Engineer दिव्या मेहता ने बताया कि पागला नाला से मलबा हट कर NH-5 का बहाल कर दिया है।

Recommended