मुंबई, 19 मई: कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने देश में कोहराम मचाया हुआ है और हर रोज संक्रमण के कारण 4 हजार से ज्यादा मरीजों की जान जा रही है। इस बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो संकट के इस दौर में सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने से बाज नहीं आ रहे। ऐसे लोगों को अब महाभारत के 'भीष्म' यानी मुकेश खन्ना ने कड़ी चेतावनी दी है। दरअसल करीब एक हफ्ते पहले ही कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर मुकेश खन्ना की मौत की अफवाह फैलाई थी, जिसपर मुकेश खन्ना को खुद सामने आकर जवाब देना पड़ा। अब मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है।
Be the first to comment