कोरोना से 25 मौत की खबर सुन मंगलूणा पहुंचे कलक्टर, ये बताई हकीकत

  • 3 years ago
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ तहसील के मंगलूणा गांव में कोविड से लगातार हो रही मौतों की खबरों के बीच कलक्टर अविचल चतुर्वेदी रविवार को गांव पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों से मामले में बात की। उन परिवारों में भी पूछताछ की जहां मौत होने की जानकारी मिली।