कोरोना की दूसरी लहर में उखड़ती सांसों को थामने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर्स को लेकर चीख पुकार मची है... हर सूबा कोरोना की मरा से कराह रहा है. अस्पतालों में व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं. सारे दावे ध्वस्त हो चुके हैं...सिस्टम से लोगों का भरोसा उठने लगा है...कहीं ऑक्सीजन ना मिलने से एक ही अस्पताल में 10 मरीजों की मौत हो गई...तो कहीं लकड़ियों तक के लिए मारा मारी है....
Be the first to comment