Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 4 years ago
इंदौर- कांग्रेसी विधायक संजय शुक्ला ने मंगलवार सुबह एमवाय अस्पताल और चाचा नेहरू अस्पताल पर जाकर छापामार कार्रवाई की। इस समय शहर में एक तरफ जहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती होने के लिए परेशान हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ इन अस्पतालों में पूरी की पूरी मंजिलें खाली पड़ी हुई है। इस तरह इन पीड़ितों के उपचार में शासन प्रशासन के द्वारा की जा रही लापरवाही उजागर होकर सामने आ गई है। जबकि प्रशासन का दावा था कि यहां पर मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
शुक्ला ने बताया कि पिछले दिनों यह भी आदेश जारी किया गया था कि इस अस्पताल की चौथी और पांचवीं मंजिल को पूरी तरह से कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित कर दिया जाए। जब यहां पहुंचा तो यह देखकर हैरान रह गया कि सारे शहर में एक तरफ संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती होकर उपचार पाने के लिए भटक रहे हैं। वहीं दूसरी ओर एमवाय अस्पताल की चौथी और पांचवीं मंजिल पूरी तरह खाली पड़ी है। वहां पर एक भी मरीज भर्ती नहीं है।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended