12 साल की रिनी करना चाहती है खेती, लेमन ग्रास की खेती का लिया प्रशिक्षण

  • 3 years ago
बेटियां किसी से कम नहीं हैं, यह बात जगदलपुर की 12 साल की बच्ची रिनी बखूबी बता रही हैं. 12 साल की उम्र में रिनी खेती करने की दिशा में काम कर रही हैं. इसके लिए वह बकायदा ट्रेनिंग भी ले रही हैं. इसके साथ ही यह बच्ची रोजगार को शिक्षा से जोड़ने की भी वकालत कर रही है. देखिए पूरी रिपोर्ट...