सुनेरा थाना क्षेत्र में एक ही रात में तीन स्थानों पर चोरों का धावा, दो जगह से माल ले गए चोर

  • 3 years ago
शाजापुर। सुनेरा थाना क्षेत्र में शनिवार रात को दो घरों में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। तीसरे घर से उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। दरअसल तीसरे घर पर चोरी करने के इरादे से बदमाशों ने दरवाजा खोलना चाहा तो नारायण सिंह बागरी उठ गया। जिससे चोर भाग गए, चोर भागते हुए वहां से समेटा गया चोरी का सामान भी छोड़ गए। वारदात की सूचना रात में ही डायल- 100 पर दी गई। जानकारी अनुसार रेलवे पटरी के पास रहने वाले पॉपसिंह जाट के यहां चोरों ने धावा बोला। जिसमें 25 हजार नगद एक एलसीडी और बंदूक ले गए और वही एक अन्य स्थान से सुने घर मर चोरों ने ताला तोड़ते हुए के यहां से मनिहारी का सामान कीमत लगभग 30,000 फ्रिज एलजी कंपनी का एक मिक्सर एक जोड़ी सोने की बाली 1 जोड़ी चांदी के 500 ग्राम के चुरा ले गए। उप निरीक्षक आरसी यादव ने बताया कि चोरी के मामलो में जांच कर रहे है। चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस जांच में जुट गई।

Recommended