Ayodhya News. अयोध्या में दुनिया का सबसे आधुनिकतम मंदिर बन रहा है। रामलला के इस अलौकिक मंदिर की चर्चा चहुंओर है। लेकिन, रामनगरी में तमाम ऐसे पुरातन मंदिर भी हैं जो अपने आप में अद्भुत और बेजोड़ हैं। जानकर ताज्जुब होगा अयोध्या शहर में कम से कम 35 जातीय मंदिर भी हैं। भले ही इन सभी मंदिरों के आराध्य देव राम-सीता ही हैं लेकिन, कोई कुर्मी मंदिर है, कोई गड़रिया मंदिर तो कोई धोबी मंदिर। इन मंदिरों से ही जुड़ी इन जातियों की धर्मशालाएं भी हैं। जातीय अस्मिता से जुड़े इन मंदिरों और धर्मशालाओं का निर्माण विभिन्न प्रांतों के समाज ने किया था। आज भी दूर-दूर से आने वाले विभिन्न जातियों से जुड़े लोग अपनी-अपनी मंदिरों में पूजा अर्चना करते हैं। #Castetemples #Ramtemple #Ayodhya
Be the first to comment