देश में रहने के लिये सबसे अच्छा शहर बना 10 लाख आबादी वाला शिमला

  • 3 years ago
10 लाख से कम आबादी वाले देश भर के 111 शहरों की सुगमता सूची में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) को रहने के लिए सबसे अधिक योग्य शहर आंका गया है। ईज आफ लिविंग इंडेक्स (रहने के लिए) वर्ष 2020 में 111 शहरों का मूल्यांकन किया गया। इसमें शिमला शहर अव्वल आया है। इसके बाद बाद भुवनेश्वर, सिलवासा, काकीनाडा, सलेम, वेल्लोर, गांधीनगर, गुरुग्राम, दावणगेरे और तिरुचिरापल्ली का नाम है।