Skip to playerSkip to main content
  • 5 years ago
सरकार के जीवन सुगमता सूचकांक में 111 शहरों में से बेंगलुरू को रहने के लिए देश का सबसे सुगम शहर चुना गया है। इस सूचकांक में पुणे दूसरे और अहमदाबाद तीसरे स्थान पर रहा। सूचकांक के अनुसार, ‘10 लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों’ की श्रेणी में शिमला शीर्ष पर रहा। शिमला 2018 में रैंक 92 से 'जीवन सुगमता सूचकांक 2020' में नंबर एक पर पहुंच गया। जीवन सुगमता सूचकांक में शहरों को 49 विकास संकेतकों जैसे जीवन की गुणवत्ता, आर्थिक-क्षमता, स्थिरता और नागरिकों की बुनियादी सेवाओं की धारणा के आधार पर रैंक किया जाता है। 2020 में आयोजित मूल्यांकन अभ्यास में कुल 111 शहरों ने भाग लिया।

Category

🗞
News

Recommended