Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 2/22/2021
Uttarakhand Jan Vikas Samiti द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट, (गौतमबुद्धनगर) में अत्यंत हर्ष उल्लास के साथ माँ धारी देवी डोली यात्रा का भव्य आयोजन किया गया।यह पुण्य आयोजन उत्तराखंड के धार्मिक प्रचार, प्रसार एवं संस्कृति व सभ्यता के विस्तार के लिए आयोजित किया गया जिसमें हजारों की संख्या मे उत्तराखंड के परिवारों ने व क्षेत्रीय निवासियों ने पूर्ण रूप से भावविभोर होकर महामाई के दर्शन किए व आशीर्वाद लिया।क्षेत्रीय वरिष्ठ निवासियों ने इस कार्य की बहुत ही सराहना की।
कार्यकर्ताओ ने इस यात्रा को ग्रेनोवेस्ट में पाम ओलंपिया में एकत्र होकर महामाई की यात्रा को संपूर्ण गौर सिटी 2 से होते हुए महागुन मायवुड, फिर संपूर्ण गौर सिटी 1 से होते हुए मुख्य मार्ग से होते हुए इरोज संपूर्णम पर इस यात्रा का भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात गैलेक्सी वेगा, पंचतत्व हैबिटेट, JM फ्लोरेंस, समृद्धि ग्रैंड, रॉयल नेस्ट, हिमालया प्राइड, ग्रीन आर्च से होते हुए यह धार्मिक यात्रा मुख्य पूजा स्थल चेरी काउंटी चौक पर प्राचीन शिव मंदिर पर पहुंची और पूर्ण विधि-विधान से इसका पूजन कार्य हुआ तत्पश्चात कन्या पूजन व भंडारा आयोजित किया गया था।इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री व गौतम बुध नगर लोक सभा सांसद माननीय डॉ महेश शर्मा जी, माननीय श्री प्रदीप कुमार कंसल -पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश (उत्तरप्रदेश न्यायपालिका), माननीय श्री संजय शर्मा दरर्मोडा जी (अधिवक्ता उच्चतम न्यायालय, माननीय श्रीमती मीना कंडवाल (अपर निदेशक-भारतीय संसद) क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि श्री दीपक नागर जी, प्रशांत नागर जी व बड़े भाई श्री जगमोहन बिष्ट (पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, उत्तराखंड), व घनश्याम शर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित रहे!

#MaaDhariDeviKiDholiLive

Recommended