सहकारिता कर्मचारियों की हड़ताल से किसान प्रभावित

  • 3 years ago
शाजापुर। विभिन्न मांगों को लेकर सोसायटी ओं के कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हुए हैं । जिसके कारण सोसायटी ओं में ताले लटके हुए हैं। इस स्थिति के चलते किसानों के काम भी अटक गए हैं । इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में राशन वितरण से लेकर ऋण वसूली किसान पंजीयन अधिकारी प्रभावित हैं । इसे लेकर संगठन पदाधिकारियों का कहना है कि हमारा उद्देश्य किसी को परेशान करने का नहीं है । किंतु हमारी भी जो मांगे हैं उन्हें पूरा करने के लिए सरकार को ध्यान देना चाहिए। मध्य प्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ की जिला इकाई के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। कर्मचारी एबी रोड पर अपनी मांगें पूरी कराने की माग को लेकर बैठे हुए हैं। हड़ताल कर रहे कर्मचारियों की मांगे की उन्हें सरकारी कर्मचारियों की तरह वेतन भत्ते एवं सुविधाओं का लाभ मिले। इसके अलावा भी अन्य कुछ मांगे हैं जिन्हें पूरा करने की मांग यह लोग कर रहे हैं।