देर रात 102-108 एम्बुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल ख़त्म

  • 4 years ago
शासन प्रशासन से हुई वार्ता के बाद देर रात एंबुलेंस चालको ने अपनी हङताल वापस ले ली। वह वेतन न मिलने के चलते कल ही हङताल पर गये थे। लेकिन बाद में अधिकारियों से मिले आश्वासन पर चालकों ने हङताल वापस ले ली।