सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थित रवहीपुल व रूखिया फुल के बीच इंटे से लदी ट्राली से हुआ भयानक एक्सीडेंट। ग्राम बढईडीह निवासी संतोष कुमार की पत्नी की मौके पर मृत्यु हो गई है। ओवर लोडिंग ट्रालियां और तेज रफ्तार वाहनों के कारण आजकल कई दुर्घटनाएं हो रही हैं।