चलते ट्रक से बदमाशों ने उड़ाई कपड़े की चार गठानें, रिपोर्ट दर्ज कराने भटकता रहा ड्राइवर

  • 3 years ago
शाजापुर। जिले से गुजरे मंगलवार को एक चलते ट्रक से बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाश हजारों रुपए कीमत के कपड़ों की चार गठान चुरा कर ले गए। घटना की जानकारी लगने पर ट्रक चालक रंजीत कुमार मेहता ने अपने मालिक को सूचना दी। इसके बाद डायल हंड्रेड पर फोन लगाकर सूचना दी। सूचना मिलने पर डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस पर लालघाटी थाना टीआई अनिल कुमार पुरोहित मौके पर पहुंचे और काफी देर तक जांच पड़ताल की। इसके बाद मामला मक्सी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। मामले में देर शाम तक मक्सी पुलिस जांच पड़ताल में लगी थी। खास बात यह है कि घटना के चार घंटे बाद भी पुलिस यह तय नहीं कर पाई थी कि घटनास्थल किस थाना क्षेत्र में आ रहा है और फरियादी इस सब कवायद के बीच परेशान हो रहा था।