सदर विधायक उन्नाव के गुर्गों ने ट्रक ड्राइवर को जमकर पीटा

  • 4 years ago
उन्नाव बाईपास से ट्रक का पीछा करते हुए हरदोई पुल पर ट्रक को रोककर ट्रक ड्राइवर को जमकर पीटा पिटाई करने वाले व्यक्ति अपने आप को विधायक के आदमी बता रहे थे कि हम विधायक के आदमी हैं हम आपको नहीं छोड़ेंगे। ट्रक ड्राइवर बार-बार अपनी गलती पूछता कि मेरी गलती क्या है जो मुझे बिला वजह मार रहे। विधायक के गुर्गे बताने वाले व्यक्ति एक न सुनी और नशे में धुत होकर ट्रक ड्राइवर की जमकर धुनाई कर दी। ट्रक ड्राइवर को जबरन काशीराम मोड़ पर ट्रक मुड़वा कर खड़ा करके ट्रक का शीशा तोड़ा और दिखाई सत्ता की हनक। ट्रक ड्राइवर ने 112 नंबर डायल किया और पुलिस आई लेकिन पुलिस प्रशासन ने अपने आप को विधायक के आदमी बताने वालों को छोड़ दिया। पैसे खाने के चक्कर में ट्रक और ट्रक ड्राइवर को अपने कब्जे में लेकर सिविल लाइन चौकी में खड़ा कराया। लेकिन ट्रक वाले का कोई भी कसूर नहीं था।

Recommended