Delhi Police Commissioner on Border barricade: किसान आंदोलन (Farmers Protest) के तहत दिल्ली की अलग-अलग सीमा पर प्रदर्शन करने जुटे किसानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस सख्ती दिखा रही है. गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर निकाली गई ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) के दौरान हुई हिंसा (Violence) के बाद प्रदर्शनस्थलों पर पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई थी, वहीं पिछले दिनों पुलिस को बैरिकेडिंग के अलग-अलग तरीके अपनाते हुए देखा गया. प्रशासन ने किसानों को आने से रोकने के लिए यहां बड़ी-बड़ी कीलें, कंटीले तारों वाली फेंसिंग और कॉन्क्रीट की बैरिकेडिंग तैयार की है, जिसको लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. मंगलवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव (S.N. Srivastava) से इस संबंध में सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि '26 तारीख की घटना के बाद यह सवाल क्यों नहीं पूछा गया था?'दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस की ओर से भयंकर बैरिकेडिंग की जा रही है, जिसमें कंटीली तारें, कीलें और कॉन्क्रीट की बैरिकेडिंग तक शामिल हैं. दिल्ली पुलिस कमिश्नर का कहना है कि पुलिस सुरक्षा की जरूरत के लिहाज से कदम उठा रही है।
#DelhiPoliceCommisssioner #SNShrivastava #KisanAndolan #FarmersProtest
#DelhiPoliceCommisssioner #SNShrivastava #KisanAndolan #FarmersProtest
Category
🗞
News