व्यवसाई से परेशान युवक ने खुद को किया आग के हवाले

  • 3 years ago
सदर कोतवाली के हिदायत नगर निवासी वसीम नामक युवक ने कर्ज से परेशान होकर खुद को आग के हवाले कर लिया। ऐसी सनसनी फैल के देर न लगी आनन-फानन में शासन प्रशासन तक हिलने लगा। मामला एक बड़े व्यवसाई से जुड़ा हुआ है। जिसके यहां से वसीम ने ट्रैक्टर लिया था कारण अभी तक कागज नहीं दिए कई बार मांगने पर भी उसको कागज ना उपलब्ध कराएं इसी बात से परेशान होकर वसीम ने व्यवसाय का जो स्कूल चल रहा है उसी में जाकर अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली और बुरी तरह से झुलस गया। लोगों ने आनन-फानन में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी ने बताया इस प्रकरण के लिए पुलिस की जांच टीमें गठित कर दी गई हैं। जांच जारी है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Recommended