ब्लैकमेल से परेशान युवक ने खुद को आग लगा कर की खुदकुशी

  • 4 years ago
झांसी शहर कोतवाली क्षेत्र के मेवतीपुरा के रहे वाले रेलवे कारखाना में अप्रेंटिस कर रहे एक युवक ने आग लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक शहनबाज अली के परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे का ट्रेनर पिछले काफी समय से उस पर एक युवती से छेड़खानी का आरोप लगाकर उसे ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपये की मांग कर रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आज आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरु कर दी है। 2 मृतक के परिजनों का कहना है कि उनका बेटा शहनबाज अली रेलवे कारखाने में अप्रेंटिस कर रहा था और उनके ही घर के पास रहने वाला ट्रेनर काजिम रजा उर्फ अली नबाव तीन फरवरी को उनके घर आया और उनके बेटे से 5 लाख रूपये की मांग करने लागा, रूपये न मिलने पर फोन पर लडकी से हुई बातचीत को वायरल कर जेल भिजवाने की धमकी दे रहा था। परिजनों के मुताबिक शहनबाज यह दवाब नहीं सह पाया और चार फरवरी को पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। परिजनों ने झुलसी हुई हालत में उसे झांसी के मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया लेकिन हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान आठ फरवरी को उसकी मौत हो गई। सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि शहनवाज के पिता ने ट्रेनर के खिलाफ शहर कोतवाली में तहरीर दी है और तहरीर के आधार पर केस दर्ज  कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आरोपी ट्रेनर काजिम रजा को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है।