Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 1/31/2021
शामली की थाना कैराना पुलिस द्वारा 03 शराब तस्कर गिरफ्तार किया गया। कब्जे से अवैध अंग्रेजी/देशी शराब हरियाणा मार्का की कुल 50 पेटी (कीमत करीब 03 लाख रूपये ), नकदी, 05 लीटर रेक्टीफाइड एवं तस्करी में प्रयुक्त छोटा हाथी बरामद। पुलिस अधीक्षक शामली श्री सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम अभियान के अनुपालन मे अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के निकट पर्यवेक्षण में थाना कैराना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सूचना पर यमुना ब्रिज से 03 शराब तस्करों को अवैध अंग्रेजी/देशी शराब हरियाणा मार्का की 50 पेटी (कीमत करीब 03 लाख रूपये ), 40,840 रूपये नकद, 05 लीटर रेक्टीफाइड एवं तस्करी में प्रयुक्त छोटा हाथी न0 DL1-LAC/2235 सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । बरामदगी एवं गिरफ्तारी के संम्बन्ध में थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तगणों से हुई जानकारी में बरामद अवैध शराब को हरियाणा राज्य से उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ को ले जा रहे।

Category

🗞
News

Recommended