IPL 2021 Auction: How much money each team has left for auction | Oneindia Sports

  • 3 years ago
All eight IPL franchises released a list of players they've retained and released, as the first act of the IPL 2020 auction. The mini-auction is reportedly going to be held in the middle of February and the eight teams have warmed up well with their announcement. With the IPL 2021 auction not too far, we take a look at the purse available to all eight teams.

आईपीएल 2021 यानी टूर्नामेंट के 14वें सीजन के लिए सभी फ्रैंचाइजीस ने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। आठ फ्रैंचाइजीस ने कुल 139 खिलाड़ी रिटेन किए हैं, जबकि 57 को रिलीज किया है। अब ये फ्रैंचाइजीस अपने पर्स में कुल 196.4 करोड़ रुपए लेकर मिनी ऑक्शन में उतरेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 11 फरवरी को मिनी ऑक्शन हो सकता है।सबसे भारी पर्स किंग्स इलेवन पंजाब का है। उसने 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया, जबकि 16 को रिटेन किया। वह 53.2 करोड़ रुपए के साथ मिनी ऑक्शन में उतरेगी।

#IPL2021Auction #IPLpurse #IPL2021