सफाईकर्मी रंजित को लगा सबसे पहला टीका

  • 3 years ago
शाजापुर। जिले में वेक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है। सबसे पहला टीका कोरोना विजेता सफाईकर्मी रंजित को लगा। रंजित ने बताया कि सबसे पहले वैक्सीन लगवाने के लिए वह उत्साहित था। हालांकि मन में थोड़ा डर भी था किंतु टीका लगने का सबसे पहले अवसर मिलने के उत्साह के आगे यह डर खत्म हो गया। वेक्सीन लगने के बाद काफी अच्छा महसूस कर रहा है। किसी भी तरह की दिक्कत उसे नहीं हुई है। बता दें कि रंजित जिला अस्पताल में सफाईकर्मी है। कोरोना संक्रमण की शुरूआत होने के बाद से ही वह कोरोना वार्ड में सेवा दे रहा था। जिले में सबसे पहले अप्रैल माह में कोरोना का मरीज मिला था। अगले ही महिने रंजित कोरोना का शिकार हो गया था।