देश की सबसे बुजुर्ग 118 साल की महिला ने लगवाया कोरोना का टीका, बोलीं, ”हमने लगवाओ टीका, सो सब लगवाओ”

  • 3 years ago
देश में सबसे उम्रदराज 118 साल की महिला को कोरोना का टीका लगा है। महिला सागर जिले की हैं, सागर कलेक्टर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि देश की सबसे बुजुर्ग महिला को कोरोना वेक्सीन का टीका लगाया गया है। गौरतलब है कि बीना विधानसभा के ग्राम खिमलासा उप स्वास्थ केंद्र में 118 वर्ष की तुलसा बंजारा पति मोती बंजारा ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। महिला के आधार कार्ड में जन्मतिथि 1 जनवरी 1903 लिखा है। सागर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दीपक सिंह ने अपने ट्वीट पर लिखा कि सागर जिले के ग्राम सदरपुर निवासी 118 वर्षीय बुजुर्ग महिला तुलसाबाई ने लगवाई। वे कोरोना का टीका लगवाने वाली देश की सबसे बुजुर्ग महिला है। 118 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने टीका लगवाने के बाद बुंदेली भाषा में बोली कि “हमने लगवाओ टीका, सो सब लगवाओ” कछु दिक्कत नइयाँ। इसके बाद सागर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दीपक सिंह ने नीचे लिखा कि बारी आने पर टीका अवश्य लगवाएं। बीना के खिमलासा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक 118 साल और उपस्वास्थ्य केंद्र भरचा में 103 साल की बुजुर्ग महिला को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई हैं। इसी के साथ सदरपुर टाडा की 118साल की महिला देश की सबसे बुजुर्ग महिला बन गई हैं। इससे पहले मंगलवार को बेंगलुरु की एक 103 साल की बुजुर्ग महिला ने कोरोना का टीका लगवाया था।