लकड़ी चोरी के आरोप में सस्‍पेंड हुई कुशीनगर की लेडी SO विभा पांडेय

  • 3 years ago
kushinagar so vibha pandey suspended in wood theft case: कुशीनगर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुशीनगर (Kushinagar) में हनुमानगंज थानाध्‍यक्ष विभा पांडेय पर लकड़ी की चोरी का आरोप लगा है। दुकानदार की शिकायत पर एसपी विनोद कुमार सिंह ने एसओ विभा पांडेय की भूमिका संदिग्ध मानते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज करा दिया है। साथ ही उन्‍हें तत्‍काल प्रभाव से सस्‍पेंड भी कर दिया है। बता दें, हनुमानगंज एसओ विभा पांडेय सुर्खियों में रहती हैं। सीएम योगी आदित्‍यनाथ (Cm Yogi Adityanath) भी उन्‍हें सम्‍मानित कर चुके हैं। एडीजी नवनीत सिकेरा (navniet sekera) के हाथों भी वह सम्‍मानित हो चुकी हैं।