Coldest place on earth: कुछ ऐसी सबसे ठंडी जगह, बर्फ पिघलाकर जहां पानी पीते हैं लोग | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
With everyone talking about climate change and global warming these days, it’s hard to imagine there still being such a thing as “the coldest place on earth.” Global shifts in climate notwithstanding, there are still some places where temperatures plummet to such frigid degrees that scientists have only recently learned they were even possible.

भारत में पारा 15-20 डिग्री सेल्सियस नीचे क्या चला जाए, लोग ठंड के मारे कांपना शुरू कर देते हैं. यहां 2-3 डिग्री सेल्सियस तापमान का मतलब ठिठुरने वाली सर्दी होती है. जबकि दुनिया में ऐसी कई जगह हैं, जहां इतनी ठंड पड़ती है क‍ि लोग पानी पीने के लि‍ए भी बर्फ पिघलाते हैं. इसके बावजूद लोगों ने ऐसे परिवेश में ढलना और जीना सीख लिया है. आइए आज आपको दुनिया की कुछ सबसे ठंडी जगहों के बारे में बताते हैं.

#ColdestplaceonEarth #Coldestplace #ColdestplaceList

Recommended