कड़ाके की ठंड और चल रही शीतलहर के चलते एसडीएम ने जलवाए अलाव

  • 3 years ago
लखीमपुर खीरी:-पड़ रही कड़ाके की ठंड और चल रही शीतलहर के चलते उप जिलाधिकारी मितौली दिग्विजय कुमार सिंह ने कस्बे में जल रहे अलाव व रैन बसेरे का निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया।बीते 3 दिनों से क्षेत्र में कड़ाके की पड़ रही ठंड के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी ने मितौली कस्बे के बस स्टैंड तहसील परिसर व ब्लाक परिसर में जल रहे अलाव का निरीक्षण आग ताप रहे लोगो से हाल हकीकत जानी।निरीक्षण के बाद उन्होंने ब्लॉक परिसर में लोगो के लिए बनवाए गए रैन बसेरे का भी मौका मुवायना किया। उप जिलाधिकारी ने क्षेत्र में अधीनस्थों को निर्देश देते हुए कहा कि समय-समय पर चिन्हित जगहों पर अलाव जलवा जाए ताकि ठंड से ठिठुर रहे लोगों को जाड़े से कुछ निजात मिल सके। इस दौरान क्षेत्रीय लेखपाल रामगोविंद राणा वह अन्य राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहे।