कई दिनों से कड़ाके की ठंड के बाद आज धूप ने दी राहत, पर गलन बरकरार

  • 3 years ago
सीतापुर- पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से काफी राहत मिली। दिन चढ़ने के साथ धूप ने पूरे दिन ठंड को गायब सा कर दिया। रात गहराने के साथ ही गलन बढ़ गई थी। मौसम विभाग की माने तो सुबह कोहरे के बाद दिन में मौसम साफ रहेगा और धूप भी निकल सकती है। जिले में पिछले 10 दिनों से हाड़कंपाऊ ठंड हो रही थी, इससे लोगों का बुरा हाल था। सुबह भी कोहरा पड़ा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही कोहरा गायब हो गया।