Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 12/10/2020
अयोध्या जिले। नगर पंचायत बीकापुर के वार्ड नंबर 8 रामपुर परेई में सड़क को गड्ढा मुक्त कराए जाने की शिकायत ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे नाराज रहवासियों ने पंचायत कार्यालय पर एक दिवसीय सांकेतिक धरने का आयोजन किया और उप जिलाधिकारी बीकापुर को जिला अधिकारी महोदय अयोध्या को संबोधित 3 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में सड़क में रंजिशन छोड़े जा रहे पानी को रुकवा कर रामपुर परेई वार्ड नंबर 8 यादव पुरवा के पास सड़क पर परेशानी का सबब बने गड्ढो से सड़क को गड्ढा मुक्त तत्काल कराया जाय,लगभग 7साल से पथिको के आवागमन में अवरोध पैदा करने वाले दोषियों पर दण्डात्मक कार्रवाई की मांग की गई,गांव के 73 नंबर नवीन परती से अवैध अतिक्रमण हटवाकर सड़क निर्माण सुगम कराने की मांग की गई। ज्ञापन पत्र हाथ में लेने के बाद उप जिलाधिकारी बीकापुर ने अध्यक्ष नगर पंचायत जुग्गी लाल तथा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत रागिनी वर्मा को तत्काल समस्या निस्तारण हेतु निर्देशित किया धरना स्थल पर पहुंचने वालों में रामपुर परेई निवासी रामकुमार केसरी प्रसाद रामतेज रण सिंगार जकसरन अरुण कुमार के एस मिश्र आदि लोग शामिल रहे।

Category

🗞
News

Recommended