कलयुगी पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर करवाई पति की हत्या

  • 4 years ago
शाहजहांपुर- बोलेरो कार में घायल अवस्था में मिला युवक इलाज के दौरान युवक की हुई मौत। यह वारदात किसी एक्सीडेंट की नही बल्कि यह सनसनीखेज वारदात मृतक की कलयुगी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर करवाई थी। पुलिस ने इस केस में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला शाहजहाँपुर के कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास कालोनी के पावर हाउस के सामने का है। जहां 3 दिसंबर की रात एक युवक बेलोरो में घायल अवस्था मे पड़ा मिला पुलिस ने आनन फानन में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उस घायल युवक की मौत हो गयी, मृतक की पहचान संजय के रूप में हुई और कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया। जब घटना की गहनता से जांच की गई, तो पता चला कि मृतक की पत्नी रेशमा के अवैध संबंध सचिन नाम के युवक के साथ थे दोनों शादी करना चाहते थे। कलयुगी पत्नी ने अपने प्रेमी से अपने ही पति की हत्या करवा दी। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर हत्यारे प्रेमी सचिन को चांदापुर तिराहे से गिरफ्तार किया गया।

Recommended