भाजपा विधायक की पैरवी के बाद भी नही हो सका पीड़िता का मेडिकल परीक्षण

  • 4 years ago
भाजपा विधायक की पैरवी के बाद भी नही हो सका पीड़िता का मेडिकल परीक्षण
#bhajpa vidhayak ke baad bhi #nahi hua #Pidita ka medical parikshan
दुष्कर्म पीड़िता का मेडिकल परीक्षण जिले की भोजपुर विधानसभा से भाजपा विधायक की पैरवी पर भी नही हो सका । उसके बाद काफी देर खीचतान भी चली । साथ ही महिला जिला अस्पताल के अधीक्षक के दखल देंने के बाद भी महिला डॉक्टर मेडिकल परीक्षण करने नहीं आयीं और ज्यादा फोन करने पर महिला डॉक्टर ने अपना फोन स्विच आफ कर लिया इस पर विधायक नें कड़ी नाराजगी जताई । वहीं विधायक के दबाब में बाद में दूसरी महिला चिकित्सक से दुष्कर्म पीड़िता का कराया गया।