"मान्यवर" शोरूम के मालिक पर FIR दर्ज

  • 4 years ago
भोपाल: "मान्यवर" शोरूम के मालिक सुमित अग्रवाल को कल शाम को वाहन चेकिंग के दौरान भोपाल पुलिस द्वारा रोका गया था, इस दौरान ट्राफिक जवान पर रोब झाड़ते हुए गालियां दी थी एवं खुद को बड़े अधिकारी का रिश्तेदार एवं नेताओं के साथ खुद का उठना- बैठना बताया था। शासकीय कार्य मे बाधा, सार्वजनिक स्थान पर गाली- गलौच, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत हुआ है, मामला दर्ज। वाहन चेकिंग के दौरान उक्त कारोबारी को पुलिस द्वारा रोके जाने पर वह एकाएक भड़क गया था एवं कहा था, कितनी गाड़ियां निकल रही है मुझे ही क्यों रोक रहे हो, भोपाल के बड़े पुलिस अधिकारी महेश्वरी का नाम लेते हुए कहा मैं उनका रिश्तेदार हूं, तुम्हारी यही परेड़ करवा देता हूं। वही आगे बोला विश्वास सारंग मेरे शोरूम पर आकर बैठते हैं, भोपाल में मेरे चार शोरूम है। सीएम की धर्मपत्नी साधना सिंह का नाम लेते हुए कहा वे हमारे यहां की कस्टमर है। जवाब में पुलिस जवान ने कहा तो तुम्हें गाली देने का अधिकार किसने दिया, तुमने सीट बेल्ट नहीं लगाया था इसलिए रोका था। 

Recommended