Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 12/4/2020
बिलग्राम: कन्नौज मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार पिता पुत्री की मौत पुत्र गंभीर रूप से घायल। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कन्नौज मार्ग पर आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान के पास बाइक सवार रामप्रताप पुत्र रामसरन 28 वर्षीय अपने पिता रामसरन पुत्र चोखे उम्र 60 वर्ष व अपनी बहन रामगुनी पुत्री रामसरन उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सगरा थाना मल्लावां अपने गांव से बिलग्राम बाबा मंशानाथ मंदिर में मांगलिक कार्य के लिए आ रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पिता पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में मृतक का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे आनन फानन में इलाज के लिए सीएचसी बिलग्राम लाया गया।उपचार के समय रामप्रताप पुत्र रामसरन 28 वर्षीय की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। वहीं मृतकों के परिजनों के आने तक सीएचसी पर शव को रखवाया गया। जहां पर समाचार लिखे जाने तक कोतवाली पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुटी हुई थी।

Category

🗞
News

Recommended