Yahoo Year In Review: 2020 में मोस्ट सर्च सेलिब्रिटी बने Sushant Singh Rajput । वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Sushant Singh Rajput has topped Yahoo’s annual list of the most searched celebrities of the year. The actor, who died by suicide in June, ranked ahead of Prime Minister Narendra Modi on the list. Rhea Chakraborty, who became embroiled in the controversies that followed Sushant’s death, came in at number three.

याहू ने 2020 में सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट रिलीज कर दी है। इस लिस्ट में सुशांत सिंह राजपूत सबसे ऊपर हैं, वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दूसरे और रिया चक्रवर्ती तीसरे नंबर पर हैं। बता दें, इसी साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई आवास पर आखिरी सांसे ली, जो पूरे देश के लिए एक सदमे की तरह था। सुशांत की मौत को लेकर अभी भी सीबीआई की जांच चल रही है। वैसे तो साल 2020 में बहुत से स्टार्स हमें अलविदा कह गए। लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके फैंस को गहरा सदमा पहुंचा। इस लिस्ट में टॉप पर रहना यानि कि सुशांत की मौत के बाद फैंस आज भी उन्हें बेहद याद करते हैं।


#SushantSinghRajput #Yahoo #mostsearchedpersonof2020

Recommended