SSR Birthday: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 7 महीने, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
January 21 will mark the 35th birth anniversary of Sushant Singh Rajput, a Bollywood actor whose death by suicide in June, last year sent shockwaves among the industry and the fans alike. Incessant developments came to the fore in months proceeding his death after the Central Bureau of Investigation, Enforcement Directorate, and Narcotics Control Bureau began probing separate angles in the grim event.

सुशांत सिंह राजपुत जिनका 14 जून को निधन हो गया था. लेकिन वो निधन हत्या थी या आत्महत्या इसको लेकर इतना बड़ा हंगामा खड़ा हुआ कि जिसके जद में पूरा बॉलीवुड आ गया. बॉलीवुड में नेपोटिजम से लेकर नशे के कारोबार और उपभोग को लेकर ऐसे-ऐसे चेहरे सामने आने लगे जिसे देखकर पूरा देश हैरान रह गया. जिन सेलिब्रिटिज को लोग सपने में भी सम्मान देते थे उन्हें सीबीआई और एनसीबी के दफ्तरों के चक्कर लगाते हुए देखकर ताने देने लगे. हालांकि बॉलीवुड से जुड़ी दूसरे तरह के हंगामे में दब सा गया है सुशांत सिंह राजपुत की मौत का मामला. जिसकी जांच सीबीआई कर रही है, लेकिन सीबीआई ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि सुशांत की मौत कैसे हुई. आइये जानते हैं इस मामले में अबतक क्या हुआ.

#SSRBirthday #SushantCase #CBI #OneindiaHindi

Recommended