Farmer Protest: और बड़ा होने जा रहा है किसान आंदोलन, देखें ग्राउंड जीरों से क्या है किसानों का मांग

  • 4 years ago
#FarmersProtest #Ghaziabad: दिल्‍ली की सीमाओं को पार करने के लिए आंदोलनरत किसानों (Protesting farmers) ने आज Delhi-UP बॉर्डर पर गाजीपुर-गाजियाबाद में (Ghazipur-Ghaziabad) ट्रैक्‍टर से बैरिकेड्स हटाने की कोशिश करते हुए नजर आए. वहीं किसानों ने चिल्ला बॉर्डर को भी सील कर दिया है. और किसानों का एक और जत्था इस और बढ़ रहा है. बता दें सरकार और किसानों के बीच सीधे टकराव की स्तिथी बनी हुई है.
#FarmersProtest #FarmersProtest2020 #BJP