Farmer Protest: छात्र, महिलाएं और निहंग सिख किसान आंदोलन में शामिल, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

  • 3 years ago
जवान ही नहीं, बुजुर्ग और महिलाएं भी, समाज के हर वर्ग और समुदाय से लोग दिल्ली पहुंच रहे हैं. कृषि कानूनों के खिलाफ अन्नदाता का संघर्ष देख पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं भी समर्थन देते हुए अपना सहयोग दे रहे हैं. इस कड़ाके की ठंड में पिछले एक हफ्ते में कई किसानों की जान भी चली गई, पर उनका आंदोलन कमजोर नहीं पड़ा. बता दें निहंग सिखों ने भी शुरू से किसान आंदोनल को मजबूत करने की कोशिश की है. 
#Farmersprotest2020 #AgricultureLaws #BJP #Narendrasinghtomar #Supremecourt