हाईटेक क्वालिटी का इस्तेमाल कर निकाली जा रही है रेत, बड़े पैमाने पर किया जा रहा है रेत का कारोबार

  • 4 years ago
उज्जैन के घट्टिया तहसील के अंतर्गत आने वाले गंभीर नदी डैम जहां से उज्जैन शहर में निवास करने वाले लाखों लोगों के लिए पीने का पानी आता है और वह इस गंभीर नदी का पानी पीते हैं, पर जहां से पानी आता है वहां गंभीर नदी के डैम पर हाईटेक क्वालिटी की मशीनों के माध्यम से रेती निकाली जा रही है। मशीनों में आयल डीजल का उपयोग इन मशीनों में किया जा रहा है जो पीने के पानी को तो खराब करता ही है। साथ ही गंभीर डेम क्षेत्र में पानी की सुरक्षा और पानी की निगरानी के लिए जिन पीएचई विभाग में पदस्थ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वह भी वहां पर दिखाई नहीं देते हैं और उनको निगरानी के लिए दिए गए साधन संसाधन वीरान पड़े हुए नजर आते हैं। इतनी बड़ी लापरवाही हो रही है गंभीर डेम पर और प्रशासनिक अधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों को नजर नहीं आ रही है और ना ही ऐसे दोषी लोगों पर कार्यवाही की जा रही है। सब कुछ जान कर अंजान बने हुए हैं जिम्मेदार।

Recommended