यूपी में पुलिस और बदमाश के मध्य मुठभेड़ पर उठे सवाल, परिवार वालों का आरोप 1 लाख रूपए मांग रहे थे दरोगा

  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश में बदमाश और पुलिस के मध्य हुई मुठभेड़ एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। मामला सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाने से जुड़ा है। 47 घंटे पहले जिस बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करके जेल भेजा था, शुक्रवार को गांव वाले उसी बदमाश के पक्ष में डीएम आफिस पहुंच गए। ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और मुठभेड़ को फर्जी बताया। इस मामले में डीएम रवीश गुप्ता ने सीओ बल्दीराय को जांच के आदेश दिए हैं। दरअस्ल मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र का है। पुलिस का दावा है कि 25 नवंबर को वाहन चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के ग्राम बिसावा मंगला प्रसाद इण्टर कालेज से ग्राम मऊ जाने वाली सड़क पर थाने से दूरी 8 किमी दिशा पूरब क्षेत्र चौकी वलीपुर के पास बदमाश विशाल सिंह पुत्र बलवन्त सिंह निवासी ग्राम बिसावां थाना बल्दीराय को पुलिस टीम ने रोका। उसने पुलिस टीम पर जान से मार डालने की नीयत से फायर किया। अंत में 1 देशी तमंचे 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार उसके विरूद्ध कई जिलों में आधा दर्जन से ऊपर मुकदमे दर्ज हैं।

Recommended